एशिया कप 2025 इंडिया vs पाकिस्तान हाइलाइटस भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया बर्थडेबॉय सूर्यकुमार यादव ने छक्के से समाप्त किया मैच

एशिया कप 2025 इंडिया vs पाकिस्तान हाइलाइटस भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया बर्थडेबॉय सूर्य कुमार यादव ने छक्के से समाप्त किया मैच 

एशिया कप 14 सितंबर 2025 को  छठे मैच मे भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  का फैसला लेते हुए | 20 ओवर मे 9 विकेट पर 127 रन बनाए तथा भारतीय टीम जबाव देते हुए 15.5 ओवर मे 3 विकेट पर 131 रन बनाए इसी जीत के साथ भारत  ग्रुप ए मे सबसे ऊपर स्थान पर 2 मैचों मे 4 अंक के  साथ हो गया है 

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का बल्लेबाजी स्कोर कार्ड

 पाकिस्तान की टीम की तरफ से शुरुआत मे शाहिबजादा फरहान और अंत मे शाहीन अफरीदी ने अच्छी पारी खेल कर पाकिस्तान को सम्मान  जनक स्कोर तक पहुचा दिया |  शाहिबजादा फरहान ने धीमी बल्लेबाजी  की लेकिन शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसकी वजह  पाकिस्तान की टीम एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच पायी पाकिस्तान के लिए शाहिबजादा फरहान ने 44 गेंद पर 44 रन , शाहीन अफरीदी ने 16 गेंद पर 33 रन  मोहम्मद हारिस ने 3 रन,सलमान आगा ने 3 रन , हसन नवाज़ ने  5 रन बनाए |तथा  मोहम्मद नवाज़ और सैम आयुव बगैर   खाता खोले आउट हो गए इसके अलावा फाहीम असरफ ने 11 रन और सूफियान मुकीम ने 10 रन बनाए और अबरार अहमद बगैर  खाता खोले नवाद रहे 

भारतीय गेंदवाजों के द्वारा लिए गए विकेट

भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए तथा हार्दिक पांडिया ने और वरुण चक्रवर्ती बने एक-एक विकेट लिए 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का बलेबाजी स्कोर कार्ड

भारतीय टीम  के कप्तान सूर्यकुमार  यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद 31 रन  तिलक वर्मा ने 31 गेंद पर 31 रन बनाए शुभमन गिल ने सात गेंदों पर 7 रन और सिवम दुबे 7 गेंदों पर 10 रन बना कर नाबाद रहे |

पाकिस्तानी गेंदवाजों के द्वारा लिए गए विकेट

पाकिस्तान टीम की तरफ से सैम अयूब ने 35 रन दे कर 3 विकेट लिए 

भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस तथा मैच के जीतने के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ जिससे तिलमिला गए पाकिस्तानी खिलाड़ी|  

भारत मे पहलगाम हमले वजह की से भारतीय नागरिकों में आक्रोश था | इसी आक्रोश की वजह से भारत में  इस मैच का बहिष्कार करने की मांग तेज थी जिसकी वजह से भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था तथा बाद में  भारतीय  टीम के खिलाड़ियों  ने मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मैच जीतने के बाद नहीं मिलाया था | जिसकी  वजह से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी तिलमिला गए और अन्तराष्ट्रीय किर्केटबोर्ड मे की सिकायत | 

एडिटर – शीलू  यादव 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!